Ayushman Bharat Card 2024-25 | आयुष्मान भारत कार्ड के बारे में सम्पूर्ण जानकारी !

Rashmi Mehra
19 Min Read
Ayushman Bharat Card

Ayushman Bharat Card :भारत सरकार द्वारा देश के जरूरतमंद नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य और नया जीवन प्रदान करने के लिए कई सेवाएं आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) या प्रधानमंत्री जन-आरोग्य योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है। केंद्र सरकार के द्वारा आयुष्मान भारत कार्ड योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसे हर अलग-अलग राज्य सरकार ने अपने यहां इस कार्ड इसकी शुरुआत की है। आयुष्मान भारत कार्ड धारक को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेगी।

इस योजना में लाभ लेने के लिए आपके पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आयुष्मान कार्ड में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसके उद्देश्य, आवश्यक पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज एवं अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने वाले हैं कृपया इस आर्टिकल के अंत तक बने रहे।

Ayushman Bharat Card Details in Highlights 

योजना का नाम Ayushman Bharat Card 
शुरू की गई केंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थी देश के नागरिक
उद्देश्य गोल्डन कार्ड प्रदान करना
सहायता राशि 5 लाख रुपए
योजना प्रारंभ की गई 23 सितंबर, 2018
रजिस्टर्ड फैमिली 10 करोड़ से ज्यादा परिवार
हेल्पलाइन नंबर 1800-111-565,14555
एड्रेस National Health Authority of India, 3rd, 7th and 9th Floor, Tower-L, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001
आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmjay.gov.in

Ayushman Bharat Card क्या है?

आयुष्मान भारत कार्ड के माध्यम से देश के हर जरूरतमंद लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए यह कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है। जो भी देश के इच्छुक नागरिक Ayushman Bharat card बनवाना चाहते हैं, तो वह अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हैं। आप चाहे तो ऑनलाइन के माध्यम से भी आयुष्मान भारत कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। परंतु आयुष्मान भारत लाभार्थी सूची में जिनका नाम होगा यह कार्ड केवल उन लोगों को ही मिलेगा। 

Aayushman Bharat Card अब अपने स्मार्टफोन से बना सकते हैं घर बैठे 

यदि आप आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए पात्र हैं। और आयुष्मान भारत कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको कहीं भी जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस आसान काम को आप अपने घर बैठे बैठे ही अपने स्मार्टफोन से कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद आप सरकारी या फिर निजी अस्पताल से 5 लाख तक के इलाज की सुविधा ले सकते हैं।

Ayushman Bharat Card के मुख्य उद्देश्य 

आयुष्मान भारत कार्ड का मुख्य उद्देश्य देश के गरीबी रेखा से नीचे निवास करने वाले व्यक्तियों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। इसके अंतर्गत 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा गरीब परिवारों को उपलब्ध कराया जाएगा। देश में आज भी कई परिवार ऐसे हैं जो बहुत गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं। और उनके पास अपना बेहतर इलाज करवाने के लिए पैसे नहीं होते। इन सभी समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत कार्ड की स्कीम प्रारंभ की।

जिससे कि किसी भी गरीब व्यक्ति को गंभीर बीमारी से बचाया जा सके और वह स्वस्थ जीवन जी सके। PMJAY Golden Card के तहत प्रतिवर्ष देश के लगभग 10 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिल रहा है। 

Ayushman Bharat Card के मुख्य लाभ क्या है ?

  • आयुष्मान भारत कार्ड के तहत सालाना गरीबी रेखा के नीचे निवास करने वाले व्यक्ति को 5 लाख रुपए तक का कवरेज मिलता है। प्राइवेट ओर सरकारी अस्पताल में आसानी से इलाज भी करवाया जा सकता है। 
  • इस योजना में लगभग 50 करोड़ लाभार्थी है परंतु अभी केवल (10 करोड़ से अधिक परिवार) इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • इस योजना में कैशलेस हॉस्पिटलाइजेशन की सुविधा मिलेगी। 
  • 3 दिन प्री-हॉस्पिटलाइजेशन कवरेज (Medicine Or Diagnosis) 
  • 15 दिन पोस्ट-हॉस्पिटलाइजेशन कवरेज (Medicine Or Diagnosis)
  • देश में सभी listed किसी भी Private And Government Hospital सेवाओं का आसानी से लाभ उठा सकते हैं। 
  • पहले दिन से ऑल प्री-एक्जिस्टिंग कंडीशन कवरेज मिलता है।
  • योजना के तहत 1,393 Medical Procedures Include है।
  • इसमें डायग्नोस्टिक सर्विसेज, मेडिसिन, कमरे का किराया, चिकित्सा की फीस, सर्जन शुल्क, ICU And OT Fees की लागत भी शामिल है।

PMJAY Urban

इस योजना के अंतर्गत शहरी परिवारों को उनके व्यवसाय  के आधार पर आवंटित किया गया है नीचे उन सभी श्रमिकों की 11 व्यावसायिक श्रेणियां विस्तार से दी गई है जो आयुष्मान भारत योजना के लिए मुख्य रूप से पात्र हैं। 

  • घरेलू कार्य करने वाले 
  • भीख मांगने वाले 
  • कुंडा उठाने वाले 
  • मोची /स्ट्रीट/ विक्रेता/ रेहड़ी ठेला लगाने वाले आदि 
  • प्लंबर/ निर्माण श्रमिक/ राजमिस्त्री/पेंटर/ श्रमिक/ वेल्डर सुरक्षा गार्ड/ कुली 
  • स्वीपर/ माली /स्वच्छता कार्यकर्ता 
  • कारीगर/हस्तशिल्प श्रमिक/ दर्जी घर आधारित श्रमिक 
  • ड्राइवर /परिवहन कर्मी/कंडक्टर /गाड़ी या रिक्शा चालक/ ड्राइवर या कंडक्टर 
  • दुकान कर्मचारी/ छोटे प्रतिष्ठान में चपरासी/ सहायक/ परिचालक/ डिलीवरी सहायक/ वेटर
  • मैकेनिक/ इलेक्ट्रीशियन मरम्मत कर्मी /असेंबलर 
  • चौकीदार /धोबी इत्यादि। 

PMJAY Rural 

सामाजिक आर्थिक जाति जनगणना 2011 (SECC 2011) में सामाजिक आर्थिक स्थिति के आधार पर परिवारों की रैंक शामिल है। इस योजना में ग्रामीण परिवारों को उनकी मानदंड की स्थिति के आधार पर पात्रता निर्धारित की गई है।  पीएम जन आरोग्य योजना उन समस्त लाभार्थियों को कवर करती है जो नीचे दिए गए किसी भी एक श्रेणी के अंतर्गत आते ही हो।

  • कच्ची दीवारों और छत वाले केवल एक कमरे वाले परिवार।
  • 16 से 59 वर्ष के आयु वर्ग में कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं 
  • घर में कोई विकलांग सदस्य और शारीरिक रूप से असक्षम सदस्य होना चाहिए। 
  • SC/ST
  • भूमिहीन परिवार और आय का प्रमुख स्रोत शारीरिक आकस्मिक श्रम है।

Ayushman Bharat Card की मुख्य पात्रता 

केंद्र सरकार ने आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले व्यक्तियों के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जो निम्न प्रकार से है 

  • आयुष्मान कार्ड ‌ बनवाने के लिए उस परिवार में 16 से 59 वर्ष की आयु का कोई भी व्यक्ति नहीं होना चाहिए।
  • आयुष्मान कार्ड इस व्यक्ति का बनता है जो आर्थिक रूप से कमजोर है जैसे कि मजदूर किसान, नाई, माली, धोबी, दर्जी, मोची अन्य मेहनत करने वाले मजदूर आदि।
  • इसके अतिरिक्त जो लोग कच्चे मकान में रहते हैं, जिनकी परिवार में कोई भी कमाने वाला व्यक्ति नहीं है और जिस परिवार का मुखिया विकलांग है ऐसी सभी मानदंडों पर निर्धारित की गई है। 
  • ऐसे लोगों का 2011 की जनगणना की लिस्ट में नाम दर्ज होना चाहिए। इस आधार पर सरकार आपको लाभ देती है। हालांकि इसको लेकर 2018 में कुछ संशोधन किए गए थे।

Ayushman Bharat Card 2024 के मुख्य दस्तावेज 

  • आवेदक का आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर 
  • राशन कार्ड 
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • पहचान पत्र 
  • आयु प्रमाण पत्र 
  • पैन कार्ड 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • एड्रेस
  • ईमेल 

Ayushman Card प्राप्त करने के लिए पात्रता की जांच कैसे करें ?

  • सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।Ayushman CardAyushman CardAyushman Card
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज ओपन हो जाएगा। 
  • अब यहां आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा और बाद में जेनरेट ओटीपी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। 
  • ओटीपी दर्ज करने के बाद आपके सामने कुछ विकल्प दिखाई देंगे जैसे की 
    • नाम से 
    • मोबाइल नंबर से 
    • राशन कार्ड के द्वारा 
    • RCB URN द्वारा 
  • वांछित ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम सर्च करने के बाद पूछे गए सभी जानकारी दर्ज करें। फिर आपके सामने खोज परिणाम आपकी स्क्रीन पर उपलब्ध हो जाएगा। Ayushman Bharat Card Ayushman Bharat Card Ayushman Bharat Card Ayushman Bharat Card Ayushman Bharat Card 

Ayushman Bharat Golden Card 2024 डाउनलोड कैसे करें ?

 आप अपना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड जन सेवा केंद्र और डीएमके कार्यालय से प्रिंट करवा सकते हैं परंतु आप गोल्डन कार्ड वहीं से डाउनलोड कर सकते हैं जहां से भी आपने बनवाया है। 

  • सबसे पहले आपको Ayushman Bharat Website पर जाना होगा। 
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज ओपन हो जाएगा। 
  • अब यहां पर आपको लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा इस लॉगिन का फॉर्म खुलने के बाद इसमें आपको ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर sign in के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपके सामने नेक्स्ट पेज ओपन हो जाएगा इसमें आपको आधार कार्ड डालकर आगे बढ़े और नेक्स्ट पेज पर अपने अंगूठे का निशान वेरीफाई करना होगा। 
  • अंगूठा वेरीफाई करने के पश्चात अगला पेज ओपन हो जाएगा अब आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Approved Beneficiary के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने गोल्डन कार्ड अप्रूव हुआ है उसकी लिस्ट आ जाएगी। 
  • अब आप इस लिस्ट में अपना नाम देखिए और उसके आगे Confirm Print केमिकल पर क्लिक करना होगा।
  • ऑप्शन के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आप जन CSC Centre Wallet पर डायरेक्ट हो जाएगा। 
  •   इसके बाद CSC Wallet में अपना पासवर्ड डालें फिर पासवर्ड के बाद वेलेड Pin डालें। इसके बाद आप फिर से होम पेज पर आ जाएंगे। 
  • अब आपको कैंडिडेट के नाम से आगे Download Card का Option दिखाई देगा उसे पर क्लिक कर दे और गोल्डन कार्ड को डाउनलोड कर ले। 
  • इस प्रकार आप अपना Ayushman Golden Card Download कर सकते हैं। 

Ayushman Bharat Golden Card जन सेवा केंद्र द्वारा कैसे बनवाएं ?

  • सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र में जाना होगा।
  • CSC Kendra वाले आपका नाम आयुष्मान भारत की लिस्ट में देखेंगे। 
  • यदि आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में उपलब्ध होगा तो उन्हें गोल्डन कार्ड दिया जाएगा।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आदि सभी को जन सेवा केंद्र के एजेंट को ले जाकर देना होगा।
  • इसके बाद एजेंट आपका सफल Registration करेगा और आपको Registered ID प्रदान करेगा। 
  • इसके बाद आपको जन सेवा केंद्र वाले 10 से 15 दिनों में आयुष्मान कार्ड प्रदान करेंगे और आपको गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए 50 रूपए फीस देनी होगी।

पंजीकृत और निजी अस्पतालों के द्वारा 

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी नेहिया सरकारी हॉस्पिटलों में अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, राशन कार्ड, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर इत्यादि के साथ जाना होगा।
  • इसके पश्चात आपका नाम जन आरोग्य योजना की लिस्ट में देखा जाएगा। 
  • इस लिस्ट में नाम आने के पश्चात आपको आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। 

Ayushman Bharat Hospital List 2024 | ऐसे देख सकते है आयुष्मान भारत हॉस्पिटल लिस्ट!

Ayushman Bharat Card Smartphone से घर बैठे कैसे बनाएं ?

  • सर्वप्रथम आपको प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज ओपन हो जाएगा। 
  • अब यहां पर आपको Ayushman Card क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जहां पर आपको आधार संख्या दर्ज कर वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपका आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा। 
  • ओटीपी दर्ज करने के पश्चात आपके सामने कंसेंट फॉर्म ओपन हो जाएगा। 
  • अब आपको नीचे दिए गए ऑप्शन पर Ticket कर Allow क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको Authentic के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके समक्ष अगले पेज पर लाभार्थी से संबंधित सूचनाओं की फोटो खुल जाएगी। 
  • अब आपको कैप्चर फोटो के नीचे दिए गए आइकन पर क्लिक कर लाभार्थी की फोटो कैप्चर कर Proceed क्या ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • अब आपको अन्य सूचना दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  • 80% से अधिक फोटो मैच होने पर आपके सामने आयुष्मान कार्ड आ जाएगा। 
  • इसके बाद आप Ok के ऑप्शन पर क्लिक कर आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

किसी और के नाम आयुष्मान भारत कार्ड जारी होने पर यहां दर्ज कराएं शिकायत 

आयुष्मान भारत योजना को देश के कमजोर वर्ग के नागरिकों को प्रतिवर्ष 5 लाख तक का बीमा कवरेज मिलता है यह सभी तो आप जानते ही होंगे। लेकिन कभी आपका आयुष्मान कार्ड किसी वजह से किसी और के नाम से जारी कर दिया जाता है तो आपको चिंता करने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है आप नीचे दिए गए Toll Free Number पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं। 

  • शिकायत दर्ज करने के लिए आपके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध होना जरूरी है जैसे कि प्रधानमंत्री जी का पत्र या प्लास्टिक कार्ड। Toll Free Number 1880018004444 और 14555 है।
  • इसके अतिरिक्त योजना से जुड़े दस्तावेज लेकर लाभार्थी जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में भी जा सकता है। कार्यालय में लाभार्थी को District Implementation Unit के पास अपनी शिकायत दर्ज करानी होगी। इस तरह की सभी शिकायतें आने पर मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी एवं दस्तावेजों का सत्यापन भी किया जाएगा। 
  • सत्यापन के पश्चात शिकायत शासन को भेज दी जाएगी शासन स्तर से अनुमति प्राप्त होने के बाद लाभार्थी द्वारा सूचीबद्ध चिकित्सालय या जन सेवा केंद्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनवा सकता है।

Ayushman Bharat Yojana सूचीबद्ध अस्पतालों से संबंधित जानकारी 

इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का Registration करवाने की जरूरत नहीं होती है। क्योंकि यह योजना पूर्णता पात्रता पर ही आधारित है जो की वर्ष 2011 की जनगणना है। आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थी Empanelled Hospital के माध्यम से फ्री इलाज करवा सकता है। 

  • इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी को अस्पताल में अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड या फिर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त फोटो पहचान पत्र ले जाना होगा।
  • इसके माध्यम से लाभार्थी की पात्रता सत्यापन की जाएगी सूचीबद्ध अस्पताल की लिस्ट भी Helpline Number पर संपर्क करके प्राप्त की जा सकती है। 
  • इसके अतिरिक्त लाभार्थी द्वारा आयुष्मान सारथी ऐप डाउनलोड करके भी इस योजना से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 
  • सूचीबद्ध अस्पताल की लिस्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय, ग्राम पंचायत कार्यालय, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा आशा कार्यकर्ता के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

Ayushman Bharat Card Yojana FAQ’s

आयुष्मान कार्ड क्या सबके लिए मुफ्त है?

जी हां,आयुष्मान कार्ड पात्र परिवारों के लिए मुफ्त है।

आयुष्मान कार्ड का लाभ किसे मिलेगा? 

आयुष्मान कार्ड समाज के कमजोर और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लगभग 50 करोड़ से अधिक लोगों को कवर करता है। जिससे उन्हें बिना परेशानी के जरूर का उपचार मिल सके। 

क्या आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं के लिए पात्र हैं?

हां, आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को भी 5 लाख रुपए का कवरेज मिलता है।

आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत कैसे आवेदन करे ?

आयुष्मान कार्ड में आवेदन करने की प्रक्रिया हमने अपनी आर्टिकल में बताई है आप उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

आयुष्मान भारत कार्ड में कितने लाख तक का मुफ्त इलाज होता है? 

आयुष्मान भारत कार्ड में 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होता है।

Conclusion 

हम उम्मीद करते हैं कि आपको Ayushman Bharat Card से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी और यह जानकारी आपको लाभदायक अवश्य लगी होगी हमने आपको इस आर्टिकल में बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड क्या है, इसके मुख्य लाभ, उद्देश्य, आवश्यक पात्रता, दस्तावेज, आवेदन करने की प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है।

हमारे हर आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य आप तक हर जानकारी सबसे पहले पहुंचाना होता है और यह जानकारी आप dastavejhelper.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों एवं अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें। और आयुष्मान भारत कार्ड से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं धन्यवाद!

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *