Driving Licence Online Apply ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, सिर्फ 5 मिनट में आसानी से बनवाए |

Rashmi Mehra
16 Min Read
Driving Licence Online Apply

Driving Licence Online Apply:भारत के किसी भी नागरिक के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सभी महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट में से एक है। वयस्कों के लिए कानूनी रूप से वाहन चलाने के लिए यह बहुत आवश्यक है। टू व्हीलर हो या तीन या फिर चार पहिया वाहन हो। सभी वाहन चालकों के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना अनिवार्य है। क्योंकि बिना ड्राइविंग लाइसेंस की आप कोई भी वाहन नहीं चला सकते। और अगर आप ऐसा करते हैं तो आप कानूनों के नियमों का उल्लंघन करते हैं। आप वाहन लेकर सड़क पर जैसे ही जाएंगे ट्रैफिक पुलिस आपको पकड़ लेगी और मोटा चालान वसूल करेगी।

 एक जमाना था जब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO Office जाना पड़ता था। और सभी मानदंडों को पूरा करने के बाद आपको ड्राइविंग लाइसेंस मिलता था। लेकिन आजकल इंटरनेट और अपडेटेड सिस्टम के कारण ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना बेहद आसान हो गया है। हम आपको इस आर्टिकल में फॉर्म भरने से लेकर भुगतान तक की पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। हालांकि हम आपको ऑनलाइन, ऑफलाइन एवं आरटीओ ऑफिस में जाकर आवेदन कैसे करना है? इन सभी प्रक्रियाओं के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं। 

Driving Licence क्यों आवश्यक है ?

ड्राइविंग लाइसेंस एक सरकारी डॉक्यूमेंट है। जिससे ट्रैफिक पुलिस को यह पता चलता है कि जो व्यक्ति उस वाहन को चलाने के लिए योग्य है। Driving Licence Vehicle को चलाने के लिए परमिशन प्रदान करता है। Motor Vehicle Act 1988 के तहत देश का कोई भी नागरिक बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन का प्रयोग नहीं कर सकता। Driving LicenceDriving LicenceDriving Licence

Driving Licence के कितने प्रकार होते हैं? 

अलग-अलग प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करने का तरीका थोड़ा अलग हो सकता है परंतु मुख्य प्रक्रिया लगभग एक जैसी ही होती है। भारत में मुख्यतः चार प्रकार के लाइसेंस बनते हैं। परंतु इनकी अप्लाई करने की प्रक्रिया थोड़ी अलग-अलग है। चार प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस निम्न प्रकार से है।

  1. लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस 
  2. परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस 
  3. कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस 
  4. इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस। 

MP Driving Licence Fees

सेवा का प्रकार  ड्राइविंग लाइसेंस मध्य प्रदेश फीस 2024 
लर्निंग लाइसेंस जारी शुल्क  150/-
लर्निंग लाइसेंस टेस्ट शुल्क  50/-
ड्राइविंग लाइसेंस जारी शुल्क  200/-
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट शुल्क  300/-

 

Driving Licence के लिए आवश्यक पात्रता 

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना आवश्यक होगा तभी आप लाइसेंस के लिए पात्र माने जाओगे। 

  •  ड्राइविंग लाइसेंस, आवेदन करने के लिए आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना आवश्यक है। 
  • हल्के मोटर वाहन हेतु लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए 18 वर्ष या उससे अधिक आयु होनी चाहिए। 
  • 16 वर्ष या इससे अधिक उम्र के व्यक्ति भी अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं परंतु इसके लिए आवश्यक है कि आपका वाहन 50 सीसी की इंजन क्षमता तक होना चाहिए। जिसे हम Without Gear Vehicle Licence कहते हैं।
  • Commercial Vehicle हेतु लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु 20 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए। 
  • लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए व्यक्ति को यातायात के नियमों के बारे में ज्ञात होना आवश्यक है। 

Driving Licence Important Document (मुख्य दस्तावेज )

  • आवेदन पत्र 
  • आधार कार्ड 
  •  पैन कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • ब्लड ग्रुप जांच रिपोर्ट संबंधी डॉक्यूमेंट 
  • मेडिकल सर्टिफिकेट और फिजिकल फिटनेस फॉर्म 1 ओर फॉर्म 1ए 
  • मौजूदा मोबाइल नंबर 
  • पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि। 

Driving Licence Online Apply 

RTO MP Driving Licence Online- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं। 

STEP 1:- parivahan.gov.in वेबसाइट पोर्टल ओपन करें 

मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु सबसे पहले आपको सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना है अब यहां पर दी गई डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके सीधे आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आप जा सकते हैं। 

STEP 2:- Drivers / Learners Licence ऑप्शन चुने 

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको License Related Services Section के अंतर्गत Drivers Learners / Licence का ऑप्शन दिखेगा आपको मध्य प्रदेश से ड्राइविंग लाइसेंस के लिए इस ऑप्शन पर क्लिक करना है। 

STEP 3:- अपने राज्य का चयन करें 

जैसे ही आप Drivers / Learners Licence विकल्प पर क्लिक करोगे सड़क परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी। अब आपके यहां पर अपने राज्य को सेलेक्ट करना है और मध्य प्रदेश के ऑप्शन का चयन करें 

STEP 4:- Apply For Learner Licence ऑप्शन चुने 

जैसे ही आप अपने राज्य को सेलेक्ट करोगे एक नया पेज ओपन हो जाएगा इस पेज पर आपको Apply For Learner Licence Ka Option दिखेगा। इस विकल्प को सेलेक्ट करना है। 

विकल्प को सेलेक्ट करने के पश्चात अब अगले ही पेज में आपको ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए सभी चरणों को विस्तार से बताया जाएगा आपको इन चरणों को पढ़कर नीचे दिए गए Continue Button पर क्लिक करना है। 

STEP 5:- Category का चयन करें 

अब आपको अपनी कैटेगरी का चयन करना है यदि आप नया लर्निंग लाइसेंस बनवा रहे हैं तो आपको सबसे पहले इस ऑप्शन Applicant does not hold any driving learner / licence issued in India को सेलेक्ट करना है उसके बाद Submit Button के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 

STEP 6:- Authentication का चयन करें 

उसके बाद आपको ऑथेंटिकेशन का चयन करना होगा अब आप Submit via Aadhar Authentication एवं summit without Aadhar authentication में से कोई भी विकल्प को सेलेक्ट करें और अब आप Submit without Aadhar Authentication को Select करें और Submit Button पर क्लिक करें। 

STEP 7:- Mobile Number दर्ज करें 

इसके बाद नेक्स्ट पेज में आपको अपना Mobile Number दर्ज करके “Generate OTP” बटन पर क्लिक करना है आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे OTP बॉक्स में भरकर 

“Authentication with Sarathi” के बटन पर क्लिक करना है।

STEP 8:- Learning Licence आवेदन फार्म भरे 

इसके पश्चात आप ऑनलाइन लर्निंग लाइसेंस बनवाने का आवेदन फार्म खुल जाएगा अब आपको सबसे पहले RTO Office को Select करना है इसके बाद अपना नाम, पिता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, लिंग, जन्म स्थान, क्वालिफिकेशन, ब्लड ग्रुप, मोबाइल नंबर आदि जानकारी को सही-सही दर्ज करना होगा। 

STEP 9:- Vehicle का चयन करें 

अपनी सभी जानकारी दर्ज करने के बाद आपको अपने एड्रेस का विवरण दर्ज करना होगा उसके पश्चात आपको विकल को सेलेक्ट करना है। Submit Button पर क्लिक करना है। 

STEP 10:- Document अपलोड करें 

अब अगले चरण के फॉर्म में आपको अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन करके फॉर्म में अपलोड करना होगा। 

STEP 11:- Photo And Signature अपलोड करें 

डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के बाद आपको अपनी फोटो एवं हस्ताक्षर को अपलोड करना होगा। 

STEP 12:- फीस का भुगतान करें एवं आवेदन फार्म का प्रिंट निकाले 

अब आवेदन फार्म के अगले स्टेप में आपको  फीस का भुगतान करना है।‌ फीस का भुगतान हो जाने के बाद अब उस फीस भुगतान का स्टेटस भी चेक करें एवं लर्निंग लाइसेंस का स्लॉट बुक करके आवेदन फार्म का प्रिंट निकाल लें। 

अब आपको दी गई तय समय अवधि के अंदर परिवहन प्रादेशिक कार्यालय में जाना होगा। और अपने साथ सभी Original Documents एवं Photocopy भी साथ लेकर जाएं अब अधिकारियों द्वारा आपके Original Documents की जांच की जाएगी आवेदन फॉर्म verify होने के बाद कुछ समय के बाद आपको लर्निंग लाइसेंस प्रदान कर दिया जाएगा 

NOTE:- Learning Licence बनने के बाद आप Driving Licence के लिए Apply कर सकते हो परंतु ध्यान रहे Driving Licence बनवाने के लिए पहले लर्निंग लाइसेंस बनवाना आवश्यक होता है। लर्निंग लाइसेंस की वैधता मात्र 6 महीने के लिए होती है। आपको 6 महीने के अंदर अंदर ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा।

STEP:- 13 Apply For Driving Licence ऑप्शन चुनें 

Learning Licence Number मिलने के बाद आपको Driving Licence के लिए अप्लाई करना होगा। अब आपको सारथी परिवहन की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है। sarathi.parivahan.gov.in इसके बाद अपने राज्य को सेलेक्ट करना है अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको “Apply For Driving Licence” के Option को Select करना है। 

STEP 14:- Learner’s Licence Number दर्ज करें 

विकल्प को सेलेक्ट करने के पश्चात आपको अपना लर्निंग लाइसेंस नंबर एवं डेट ऑफ़ बर्थ को दर्ज करना होगा। सभी जानकारी दर्ज करने के बाद Ok Button पर क्लिक करना है।

STEP:- 15 Driving Licence आवेदन फॉर्म भरे

स्क्रीन पर ड्राइविंग लाइसेंस का फॉर्म खुल जाने के बाद फॉर्म में पूछी गई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करें और निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें। 

इसके बाद आपको प्रादेशिक परिवहन ऑफिस जाना होगा वहां पर आपका ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा एवं डॉक्यूमेंट की जांच की जाएगी इसके पश्चात आपको कुछ ही दिनों के अंदर ड्राइविंग लाइसेंस प्रदान कर दिया जाएगा।

Driving Licence स्टेटस चेक कैसे करें

How to Check Driving Licence Status

  • सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने हेतु सारथी परिवहन सेवा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। Sarathi.parivahav.gov.in
  • वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर आपको “Application Status” का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें। 
  • विकल्प पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा। 
  • इस पेज पर आपको अपना Application Number Fill नंबर दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा। 
  • इसके बाद मध्य प्रदेश की ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस स्क्रीन पर खुल जाएगा। 

Driving Licence ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

 यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है। तो इसके अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑफलाइन आवेदन करने हेतु नीचे निम्न प्रक्रिया दी गई है जिससे फॉलो करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं 

  • आपको सबसे पहले प्रादेशिक परिवहन कार्यालय जाकर एक आवेदन प्रपत्र 2 को प्राप्त करें। या फिर से आप सारथी की ऑफिशल वेबसाइट से भी आप डाउनलोड कर सकते हैं।
  • आवेदन फार्म में सही-सही जानकारी भरे एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • अब आवेदन फार्म एवं ओरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ अपने क्षेत्र के प्रादेशिक परिवहन ऑफिस में जाएं।
  • अब आवेदन फार्म और डॉक्यूमेंट जमा करें और लर्निंग लाइसेंस टेस्ट लेने के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करें। 
  • अपना ड्राइविंग टेस्ट स्लॉट प्राप्त करने हेतु स्थाई लाइसेंस के लिए आवेदन प्रक्रिया को पूरा अवश्य करें। 
  • अब एक महीने के अंदर प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए आपको उपस्थित होना है। 
  • प्रैक्टिकल परीक्षा देने के कुछ दिनों के बाद परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस आपके दिए गए एड्रेस पर पहुंच जाएगा। 

MP RTO Code List 2024 

Madhya Pradesh MP01 Sheopur MP31
Madhya Pradesh MP02 Datia MP32
Madhya Pradesh MP03 Shivpuri MP33
Bhopal MP04 Damoh MP34
Hoshangabad MP05 Panna MP35
Morena MP06 Tikamgarh MP36
Gwalior MP07 Sehore MP37
Guna MP08 Raisen MP38
Indore MP09 Rajgarh MP39
Khargone MP10 Vidisha MP40
Dhar MP11 Dewas MP41
Khandwa MP12 Shajapur MP42
Ujjain MP13 Ratlam MP43
Mandsaur MP14 Neemuch MP44
Sagar MP15 Jhabua MP45
Chhatarpur MP16 Barwani MP46
Rewa MP17 Harda MP47
Shahdol MP18 Betul MP48
Satna MP19 Narsinghpur MP49
Jabalpur MP20 Balaghat MP50
Katni MP21 Mandla MP51
Seoni MP22 Dindori MP52
Raipur MP23 Sidhi MP53
Durg MP24 Umaria MP54
Jagdalpur MP25 Anuppur MP65
Bilaspur MP26 Singrauli MP66
Ambikapur MP27 Ashoknagar MP67
Chhindwara MP28 Burhanpur MP68
Rajnandgaon MP29 Alirajpur MP69
Bhind MP30 Agar MP70

 

MP Driving Licence से जुड़े प्रश्न-उत्तर

मध्य प्रदेश में नवीन ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता कितने साल तक की होती है?

मध्य प्रदेश में नवीन ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता 5 वर्ष तक होती है।

मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं?

मध्य प्रदेश में ड्राइविंग लाइसेंस की पूरी प्रक्रिया हमने अपने आर्टिकल माध्यम से बताई है आप उपरोक्त प्रक्रिया को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

मुफ्त में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवा सकते हैं?

मुफ्त में ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकता। आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी रूप में फीस भरनी ही होगी। 

ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनकर आ जाता है? 

ड्राइविंग लाइसेंस 30 दिनों के अंदर बन जाता है।

लर्निंग लाइसेंस को परमानेंट लाइसेंस में कैसे बदलें? 

लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने के 30 दिन के बाद परमानेंट लाइसेंस बनने के लिए आवेदन कर सकता है।

Conclusion

हम आशा करते हैं की आपको Driving Licence से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी। और यह जानकारी आपको लाभदायक अवश्य लगी होगी। आपके द्वारा पूछे जाने वाले लगभग सभी प्रश्नों के उत्तर हमने अपने इस आर्टिकल में देने का प्रयास किया है। हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है ड्राइविंग लाइसेंस क्या है, क्यों आवश्यक है, इसके प्रकार, मुख्य दस्तावेज, पात्रता, ऑफलाइन, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया एमपी ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया एवं अन्य जानकारी के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है। अधिक जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। 

हमारे हर आर्टिकल का मुख्य उद्देश्य आप तक हर जानकारी सबसे पहले पहुंचाना होता है और यह जानकारी dastavejhelper.in के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों और अन्य लोगों के साथ शेयर जरूर करें और एमपी ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *